अनुकरणीय उदाहरण : यह अनोखा दफ्तर है … यहां पर अवकाश के दिन शनिवार-रविवार को होता अधिक काम, पूरे दिन नहीं होता ‘लंच ब्रेक’

0
156
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय में पीएफ संबंधी समस्या के लिए आप जाएंगे तो कर्मचारी हर पल मिलेंगे ड्यूटी पर
  • पीएफ कमिश्नर विश्वजीत सागर की कार्यशैली से प्रभावित अधिकारी-कर्मचारी करते हैं बिना किसी दबाव के ज्यादा कार्य
  • कर्मचारियों का अंशदान जमा नहीं करने वाले संस्थानों पर पीएफ विभाग ने की सख्त कार्रवाई, करोडों वसूले

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून में आपको पीएफ से संबंधी किसी भी कार्य के लिए पहले की अपेक्षा अब कम समय लगेगा। दफ्तर में लंच ब्रेक तक नहीं होता है। यहां पर पूरे समय आपको हर सीट पर अधिकारी-कर्मचारी आपकी सेवा के लिए हाजिर मिलेंगे। जब सभी दफ्तरों में शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है, इन दोनों दिवसों में यहां पर अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक काम होता है। अधिकारी-कर्मचारी कर्मचारियों-नियोक्ताओं के दावों का निपटान करने के लिए डटे रहते हैं। यह सब परिवर्तन हुआ पीएफ कमिश्नर- फर्स्ट विश्वजीत सागर की कार्यशैली से। विश्वजीत सागर अपने साथी अधिकारियों-कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में सफल हुए हैं। कर्मचारियों को मोटिवेट करने की कला में माहिर सागर के साथ अधिकारी-कर्मचारी बिना किसी दबाव के ज्यादा कार्य कर रहे हैं। पीएफ संबंधी कार्यों के सम्बन्धों में मीडिया से बातचीत करते हुए विश्वजीत सागर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-फर्स्ट ने कहा कि 20 दिनों की वैधानिक समय-सीमा से तुलना करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 98 प्रतिशत से अधिक दावों का निपटान 10 दिनों के भीतर किया गया है। इनमें से 82 फीसदी से अधिक दावों का निपटान केवल 03 दिनों के भीतर किया गया है।

विश्वजीत सागर ने बताया कि भविष्य निधि कार्यालय, देहरादून द्वारा कार्यालय प्रांगण में सहायता केंद्र खोला गया है जिसमे उच्च न्यायालय के फैसले एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, मुख्यालय-नई दिल्ली के निर्देशानुसार ऐसे कर्मचारी-पेंशनर जिनके द्वारा भविष्य निधि द्वारा तय सीमा से अधिक सीमा में अंशदान जमा किया गया हो को संयुक्त सहमति विकल्प ऑनलाइन माध्यम से भरना हो, ऐसे आगंतुकों की परेशानियों को धैर्यतापूर्वक सुना जा रहा है और साथ ही इंटरनेट के माध्यम से उनके संयुक्त सहमति विकल्प ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया भी की जा रही है। इस सहायता केंद्र में तैनात कर्मियों द्वारा ऐसे भविष्य निधि सदस्य-पेंशनर जोकि भविष्य निधि खाते में व्यक्तिगत विवरण जैसेकि सदस्य का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, अन्य में भिन्नता होने के कारण संयुक्त सहमति विकल्प का आवेदन नहीं कर पा रहे हैं ऐसे सदस्य-पेंशनर का व्यक्तिगत विवरण भी रिकॉर्ड के अनुसार सही किया जा रहा है। विश्वजीत सागर ने ऐसे सदस्य-पेंशनर से अपील है कि यदि उनके भविष्य निधि खातों में व्यक्तिगत विवरण में भिन्नता है तो वे सभी हमारे संयुक्त सहमति विकल्प सहायता केंद्र में अपने विवरण में सुधार हेतु आवेदन दें। ऐसे आवेदनों में त्वरित कार्रवाई कर भविष्य निधि कार्यालय द्वारा अधिकतम 03 कार्यदिवसों में कार्यवाही की जाएगी ताकि किसी भी सदस्य-पेंशनर को पोर्टल में संयुक्त सहमति विकल्प भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

पूर्व के वर्ष के भांति, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत से ही चूककर्ता संस्थानों में कढ़ी निगरानी रखी जा रही है एवं जरूरत पड़ने पर कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर पालिका, श्रीनगर द्वारा कर्मचारियों का भविष्य निधि अंशदान जमा नहीं किये जाने पर कार्यालय द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम एवं प्रकीर्ण उपबंध 1952 की धारा 7 क अंतर्गत अर्धन्यायिक जाँच में कुल रुपये 1,27,15,830 (रुपये एक करोड़ सताईस लाख पंद्रह हजार आठ सौ तीस) की वसूली की गयी।

वर्ष 2022-2023 के दौरान अंशदान जमा नहीं करने पर उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के देयकों का निर्धारण 1,49,04,289 किया गया था और पूरी राशि वसूल ली गई है। इसी के साथ नगर पालिका, श्रीनगर से 1,27,15,830, नगर पालिका, उत्तरकाशी से 88,15,342, नगर पालिका जोशीमठ, चमोली से 62,40,736, हिंदुस्तान कन्स्ट्रक्शन कंपनी, देहरादून से 54,08,340, क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम से 48,12,834, नगर पालिका कोटद्वार से 46,63,154, ग्राफिक एरा शिक्षण संस्थान, देहरादून से 29,53,463, देवऋषि शिक्षण समिति से 25,93,409, उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन से 24,11,906, मोड हाईक प्राइवेट लिमिटेड कुल देयक 23,18,336 के सापेक्ष 22,89,043, नगर पालिका कोटद्वार से 17,57,928, वीके एसोशिएट्स से 17,42,531, धनश्री एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से 17,37,626, यूनिक सेक्युर्टी सर्विसेस से 17,32,979, टिहरी गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से 15,54,046, ब्री फोर्स टेक्नोलोजी से 15,18,453 के सापेक्ष 6,23,413, लखानी फूटवेयर प्राइवेट लिमिटेड प्लांट -2 से 14,85,825 के सापेक्ष 5,22,196, उत्तरांचल कमांडो-एक्स-सर्विसमेन से 14,29,389 के सापेक्ष 11,56,361, नगर पालिका परिषद मसूरी से 13,82,121, उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन से 13,62,614 के सापेक्ष 1,92,300, हाइप इंपेक्स 13,02,665, एशियन प्लास्टो इंडस्ट्रीज से 12,05,144, तारा चंद ठेकेदार से 11,83,875, रमेश सिंह राणा से 1,39,384, टाइगर स्टील एंजिनीयरिंग से 10,87,850, किंग सेक्युर्टी गार्ड सर्विसेस से 10,83,285, उत्तराखंड ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय से 10,25,262, नव दुर्गा कन्स्ट्रकशन से 10,21,708, विद्युत उपभोगता सेवा समिति से 7,63,799, नगर पालिका डोईवाला से 6,31,857 की वसूली की गई है।

भविष्य निधि कार्यालय, देहरादून द्वारा चूककर्ता संस्थान जैसेकि उपवन रेस्टोरेंट, देहरादून (यूकेध्26005), एस के एंटरप्राइज (यूकेध्35439), प्रैस्टीज लाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (यूकेध्21718), नारायण इंडस्ट्रीज ग्लोबल लिमिटेड(यूकेध्36026) में भी देयों का निर्धारण हो चुका है एवं वसूली की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुरुकुल काँगड़ी, हरिद्वार से सम्बद्ध मैसर्स कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, राजपुर रोड, देहरादून के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। जांच करने हेतु प्रवर्तन अधिकारी को नियुक्त किया गया। प्रवर्तन अधिकारी ने जांच में संस्थान में भविष्य निधि से संबन्धित अनियमितता पायी गयी और प्रथमदृष्टया संबन्धित संस्थान का रुपये 52,27,409 का देयों का निर्धारण किया।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया गया कि चूककर्ता संस्थानों से बकाया भविष्य निधि राशि की वसूली सुनिश्चित किये जाने हेतु इस तरह की कार्यवाही चूककर्ता संस्थानों पर आगे भी जारी रहेगी और समस्त चूककर्ता संस्थानों के नियोक्ताओं से अपील की है कि वे भविष्य निधि बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करें। विश्वजीत सागर ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की शुरू की थी जिसके तहत सरकार उक्त योजना के अंतगत आने वाले वाले नियोक्ताओं को नियोक्ता अंशदान में राहत का प्रावधान किया गया था। लेकिन भविष्य निधि मुख्यालय, नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा योजना का गलत लाभ उठाया गया। ऐसे प्रतिष्ठानों के विरुद्ध भी क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

विश्वजीत सागर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम ने यह भी बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रत्येक माह की 27 तारीख को निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम के माध्यम से देश के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर जिला आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। निधि आपके निकट 2.0 के तहत, ईपीएफओ अपने प्रत्येक हितधारक तक पहुंचेगा, इससे देश के सभी जिलों में संगठन की पहुंच होगी एवं सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा और निर्बाध सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं। विश्वजीत सागर ने सभी हितधारकों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाने के लिए शिविरों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।