उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास पहुंचे साबरमती आश्रम, राष्ट्रपिता बापू को श्रद्धांजलि दी

0
267

क्रांति मिशन ब्यूरो

अहमदाबाद/देहरादून।  उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास अहमदाबाद जिले के समीप साबरमती नदी के किनारे स्थित साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां पहुंचने पर मंत्री ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। आश्रम में रखा उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले का ‘बागेश्वरी चरखा’ देखा।

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा ‘आज यहां आना एक बेहतरीन अनुभव रहा, इस स्थान पर बागेश्वर जिले का “बागेश्वरी चरखा” आज भी मौजूद है।

बता दें सन् 1915 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित सत्याग्रह आश्रम को सन् 1917 में साबरमती नदी के किनारे स्थानांतरित करने के बाद से ही इसे साबरमती आश्रम कहा जाता है।