उत्तराखंड : त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

0
285
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले।
  • होमगार्ड को 18000 रुपये प्रतिमाह वेतन देने के फैसले पर मुहर लगी। होमगार्ड का मानदेय 450 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 600 रुपये प्रतिदिन किया गया है।
  • – लोनिवि एवं सिचांई विभाग वर्कचार्ज सेवा अवधि से पेंशन लाभ दिया जाएगा। 3050 कार्मिकों के लिए 2 करोड़ 35 लाख का एरियर चार किस्तों में 2 वित्त वर्ष में दिया जाएगा।
    – सैनिक कल्याण निदेशालय में तैनात अर्धसैनिक बलों के समस्त कार्य गृह विभाग देखेगा।
    – बिनसर ईको सेंसेटिव जोन में कोई नया गांव नहीं जुड़ेगा, इससे सम्बन्धित प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा।
    – ग्राफिक एरा विवि का एक कैम्पस कुमाऊं में खोला जाएगा।
    – मसूरी में निर्मित होने वाली लोनिवि का मल्टी लेबल पार्किंग के लिए 3 करोड़ 22 लाख का शुल्क एमडीडीए को नहीं देना होगा।
    – विश्व बैंक की यूडीएफ परियोजना में लोनिवि के 115 पद आपदा प्रबन्धन में जोड़े जाएंगे।
    – अभियन्त्र सेवा में वित्तीय प्राधिकार में बढ़ोतरी की गई है।