उत्तराखंड : थम नहीं रहा कोरोना का कहर, शनिवार को 4759 नये केस आये, 7 की गई जान

0
148

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  उत्तराखंड में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, शनिवार को 4759 नये केस आये, 7 की गई जान। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा  396674 पहुंचा। वहीं उत्तराखंड मे 352076 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 28907 केस एक्टिव।

जिलेवार कोरोना संक्रमण की रफ्तार 

  • देहरादून में 1802
  • हरिद्वार में 607
  • पौड़ी में 259
  • उतरकाशी में 70
  • टिहरी में 108
  • बागेश्वर में 120
  • नैनीताल में 565
  • अल्मोड़ा में 143
  • पिथौरागढ़ में 176
  • उधमसिंह नगर में 395
  • रुद्रप्रयाग में 159
  • चंपावत में 112
  • चमोली में 243