उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने  9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

0
138

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने दूसरी सूची जारी कर दी है।  9 उम्मीदवारों की सूची जारी  की है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु भूषण खंडूरी को कोटद्वार से टिकट दिया है। इससे पहले सिटिंग विधायक होने के बावजूद ऋतु को पार्टी ने यमकेश्वर से टिकट नहीं दिया था। इसके अलावा बीजेपी ने हल्द्वानी से सुमित हृदयेश से मुकाबला करने के लिए मेयर डा जोगेंद्र सिंह रौतेला पर भरोसा जताया है।  पहली लिस्ट में 59 , दूसरी में 9 यानि अब तक 68 सीटों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। रुद्रपुर से मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट काटा गया है। यहाँ से शिव अरोड़ा बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। वही डोईवाला और टिहरी में प्रत्याशी घोषित करना अभी भी पेंडिंग है।