उत्तराखंड से आज बड़ी खबर है … समान नागरिक संहिता का विधेयक कुछ ही देर में विधानसभा में पेश होने वाला है, संविधान की मूल प्रति के साथ धामी घर से विधानसभा के लिए निकले

0
80

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  उत्तराखंड से आज बड़ी खबर है … समान नागरिक संहिता का विधेयक कुछ ही देर में विधानसभा में पेश होने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संविधान की मूल प्रति को लेकर सीएम आवास से निकल गये हैं। सीएम धामी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है… देवभूमि उत्तराखण्ड के नागरिकों को एक समान अधिकार देने के उद्देश्य से आज विधानसभा में समान नागरिक संहिता का विधेयक पेश किया जाएगा। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का क्षण है कि हम UCC लागू करने की दिशा में आगे बढ़ने वाले देश के पहले राज्य के रूप में जाने जाएंगे।