उत्तराखण्ड जाट महासभा के पुनः अध्यक्ष बने ओमपाल सिंह राठी

0
69

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखण्ड जाट महासभा के पुनः अध्यक्ष बने ओमपाल सिंह राठी। मीटिंग में रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, रूडकी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पछवादून, परवादून, हल्द्वानी, श्रीनगर, देहरादून आदि स्थानों से पदाधिकारी सम्मिलित हुए। अध्यक्ष पद के लिए ओमपाल सिंह राठी के नाम का प्रस्ताव दरियाब सिंह तोमर ने किया जिसका अनुमोदन योगेंद्र पाल सिंह, रामऋषिपाल सिंह एडवोकेट, बिजेंद्र सिंह (रूडकी), अशोक चौधरी, सत्यपाल सिंह (काशीपुर), अशोक तोमर ने किया। ओमपाल सिंह राठी के नाम का अध्यक्ष पद के लिये उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी केपी सिंह एडवोकेट ने ओमपाल सिंह राठी को उत्तराखण्ड जाट महासभा के अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित घोषित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरपाल सिंह तथा संचालन दरियाब सिंह तोमर ने किया।