उपलब्धि : ट्रेन का संचालन इलेक्ट्रिक पावर से किया पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने

0
248

क्रांति मिशन ब्यूरो

बरेली। इज्जतनगर मंडल हरित ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग के क्षेत्र में अग्रसर है। इसके निमित मंडल के कुल 1018.11 रूट किलोमीटर में से 795.76 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है। भोजीपुरा-लालकुआं 65 किलोमीटर रेल खण्ड के विद्युतीकरण के पश्चात् अब इस रेल खंड पर विद्युत ट्रैक्शन से गाड़ियों का संचलन प्रारंभ कर किया जा चुका है। आज 4 जून, 2022 को गाड़ी संख्या 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन इलेक्ट्रिक पावर से किया गया। विदित हो कि गत दिवस बरेली सिटी-लालकुआं के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05327/05328 का संचालन भी इलेक्ट्रिक पावर से प्रारंभ कर दिया गया है।