काशीपुर : स्पर्श CCTV निर्माण केंद्र” की नई इकाई का शुभारम्भ, 5 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

0
143
  • केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट और परिवहन, समाज कल्याण, उद्योग मंत्री  चन्दन राम दास ने शिलान्यास किया

क्रांति मिशन ब्यूरो

काशीपुर/देहरादून।  उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर स्थित सिडकुल क्षेत्र में “स्पर्श CCTV निर्माण केंद्र” की नई इकाई का केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट और परिवहन, समाज कल्याण, उद्योग मंत्री  चन्दन राम दास ने शिलान्यास किया। इस इकाई की स्थापना होने से लगभग 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। उद्योग मंत्री चन्दन राम दास ने कहा  ‘मैं स्पर्श परिवार को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।’

इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी, जिला अध्यक्ष भाजपा विवेक सक्सेना, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार सहित पार्टी पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।