कैंट विधानसभा सीट : भाजपा के बागी नेता दिनेश रावत ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया

0
108

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  21 कैन्ट विधानसभा से भाजपा के बागी नेता निर्दलीय प्रत्याशी राज्य आंदोलनकारी दिनेश रावत द्वारा नामांकन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने स्वयं नामांकन स्थल पर पहुँच कर उनका समर्थन किया और उनके पक्ष में नारेबाजी की।

नामांकन करने के तत्पश्चात  दिनेश रावत जी ने समर्थकों संग कचहरी पहुँच कर राज्य अंदोलन में अपने प्राणों के आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करी।

दिनेश रावत ने कहा, हम परिवारवाद के खिलाफ चुनाव में उतरे हैं और अपने कैन्ट क्षेत्र को एक युवा नेतृत्व देंगे। कैन्ट की जनता मन बना चुकी है एक नए चेहरे को प्रतिनिधित्व देने का और राष्ट्रीय पार्टियों से अलग स्थानीय  प्रतिनिधि लाने का इरादा है । राज्य आंदोलनकारी के सपनों का प्रदेश बनाने का प्रारंभ कैन्ट विधानसभा से होगा।