खटीमा की जनता की समस्याएं सुनने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, कहा-प्राथमिकता से होगा समस्याओं का समाधान

0
169

क्रांति मिशन ब्यूरो

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार खटीमा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने नगला तराई खटीमा पहुँचकर विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि राज्य की खुशहाली एंव चहुँमुखी विकास हेतु प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को उपयोगिता के आधार पर प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि राज्य प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट राज्य होगा। उन्होंने कहा कि विकास की ये यात्रा की व्यक्ति विशेष की यात्रा न होकर, हम सभी की सामूहिक यात्रा है। उन्होंने कहा कि विकास की इस यात्रा को हम सभी ने कदम से कदम मिलाकर एक साथ आगे बढ़ाना है।

इस दौरान पूर्व विधायक राजीव शुक्ला, डॉ.प्रेम सिंह राणा, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मंजुनाथ टीसी आदि उपस्थित थे।