खटीमा मेरा घर, वहां के लोग मेरे परिजन, कर्मभूमि भी खटीमा तो चुनाव भी वहीं से लड़ूंगा : सीएम धामी

0
340

भुवन उपाध्याय 

देहरादून।  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिये पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर रहे हैं । कयासबाज अपने अपने ‘कयास’ खूब लगा रहे हैं । कौन कहां से चुनावी समर में उतरेगा, इसके खूब चर्चे चल रहे हैं । ऐसे में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी ‘कयासों’ के बाजार से थोडे ही बचने वाले। सीएम धामी से इन कयासों पर मीडिया ने भी सवाल कर दिया । प्रेस रिपोर्टरों के सवाल पर धामी ने भी जवाब दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा खटीमा में उनका बचपन बीता। वहां उन्होंने अ, आ सीखी। वहां उनका भावनात्मक रिश्ता है। वहां के लोग उनके परिजन हैं। खटीमा उनके लिए केवल चुनाव का क्षेत्र नहीं वह उनका ‘घर’ है।  कर्मभूमि रही है खटीमा, इसलिए वह वहीं से  चुनाव लड़ेंगे।

धामी ने कहा इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह खटीमा से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि सीएम धामी ने यह बात भी कही कि पार्टी से बडे वह नहीं हैं, पार्टी  का जो भी निर्णय होगा और पार्टी जहां से भी उन्हें चुनाव मैदान में उतारना चाहेगी वह तैयार हैं।