गाँधी जयन्ती : पिटकुल मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की

0
217

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। गाँधी जयन्ती पर पिटकुल मुख्यालय पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवम्  पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करते हुए उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी गयी।

इस शुभावसर पर उनके द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवम् देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के पहलुओं का अनुस्मरण करते हुए अवगत कराया गया कि इन महापुरूषों के सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों से उनके जीवन मूल्यों एवं सिद्धान्तों को अपने जीवन में अपनाने का अनुरोध किया गया। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त महानुभावों के सिद्धान्तों का पालन करते हुए आज भारत वर्ष तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति पर है तथा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चन्द्रमा पर भी अपना परचम लहरा रहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया कि प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विदेश भ्रमण पर उनके द्वारा उपलब्धी हासिल करते हुए उत्तराखण्ड राज्य के लिए कई औद्योगिक कम्पनियों के साथ करार किया है जिससे प्रदेश का विकास एवम् रोजगार सृजन भी होगा। यह भी अवगत कराया कि प्रदेश में उद्योग बढ़ने पर पिटकुल के दायित्व और बढ़ेंगे तथा हमें अपने पारेषण तंत्र को भविष्य के लिए और मज़बूत करना होगा जिसके लिए सभी कार्मिकों को मिल कर कार्य करना होगा।

इस शुभावसर पर मंच का संचालन करते हुये अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा सचिन रावत, अधीक्षण अभियन्ता द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए उनके सिद्धान्तों के बारे में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता, एस0के0 तोमर, महाप्रबन्धक (वित्त) अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0), ईला चन्द्र, मुख्य अभियन्ता, अनुपम शर्मा, मुख्य अभियन्ता, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता राजकुमार, मन्तराम, अविनाश चन्द्र अवस्थी, ललित कुमार, सचिन रावत, नीरज पाठक, ए0के0 सिंह, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता राजीव सिंह, मनोज कुमार, एस0डी0 शर्मा, विनायक शैली, हिमांशू बालियान, वरिष्ठ लेखाधिकारी तरूण सिंघल लेखाधिकारी दीपक पाण्डे, सहायक अभियन्ता हिमांशू डोभाल,  रीनू जोशी भारद्वाज, श्रीमती वीणा,  निधि भट्ट, शूरवीर सिंह सजवाण, कार्यालय अधीक्षक प्रथम सी0डी0 एस बिष्ट, गीता भट्ट, लेखाकार- वनीता पटवाल, अवर अभियन्ता राजेश शर्मा, अजय रावत, अनुज, कार्यालय सहायक-प्रथम इमरान खान तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।