चंपावत उपचुनाव : धाकड धामी की बल्लेबाजी में सब बेदम हो रक्खे ठैरे, एकतरफा रहा मैच

0
318
  • कहीं गेंद न लग जाये इस लिहाज से इधर-उधर दुबके से नजर आ रहे हैं
  • धामी ने अपनी निकटतम  प्रतिद्वंदी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 54 हजार 121 भारी वोटों से हराया
  • कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी अपनी जमानत तक नहीं बचा सकीं

भुवन उपाध्याय

चंपावत/देहरादून। चंपावत उपचुनाव के परिणाम सरकार की लोकप्रियता की कहानी बता रहे हैं । पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व पर चंपावत की जनता की मुहर यह परिणाम हैं। धाकड धामी की बल्लेबाजी में सब बेदम हो रक्खे ठैरे। कहीं गेंद न लग जाये इस लिहाज से इधर-उधर दुबके से नजर आ रहे हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी निकटतम  प्रतिद्वंदी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 54 हजार 121 भारी वोटों से हराकर चंपावत उपचुनाव को एकतरफा  जीत लिया है। आज सुबह शुरू हुई मतगणना 12 राउंड तक चली जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ने लगभग 54 हजार 121 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी अपनी जमानत तक नहीं बचा सकीं, चुनाव के शुरुआती दिन से ही कॉन्ग्रेस ने अपनी हार मान ली थी और वह सिर्फ इस चुनाव को औपचारिकता के रूप में लड़ रही थी।

नौवें चरण तक कुल मतदान

  • कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -1873
  • भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 35839
  • सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 307
  •  निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 282
  • नोटा को 220मत प्राप्त हुए

8th राउंड तक

  • 29939 पुष्कर सिंह धामी
  • 1573 निर्मला गहतोड़ी

सातवें राउंड के बाद

  • पुष्कर सिंह धामी 25219
  • निर्मला गहतोड़ी 1276
  • नोटा 160

छह राउंड पूरे

चंपावत विधानसभा उपचुनाव की छह राउंड की मतगणना हो चुकी है। अब तक सामने आए रुझानों में सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे चल रहे हैं। सीएम धामी 21 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस को अब तक महज 1093 वोट मिले हैं। वहीं तलाडी पिनाना बूथ में कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिला है।

पांचवां चरण

  • भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी – 17904
  • कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी – 804
  • सपा प्रत्याशी मनोज कुमार – 172
  • निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी-104
  • नोटा – 115

चौथे चरण की मतगणना हुई पूरी

  • कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी – 492
  • भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को -13215
  • सभा प्रत्याशी मनोज कुमार को -124
  • निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी -120
  • नोटा -61

तीसरे राउंड में सीएम धामी दस हजार वोटों से आगे

  • भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी -10617
  • कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी -425
  • सपा प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट -103
  • निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी -109

दूसरे राउंड में भी सीएम धामी आगे

पहले राउंड में सीएम धामी बंपर वोटों से आगे चल रहे थे। दूसरे राउंड में भी वह आगे हैं। सीएम पुष्कर धामी को दूसरे राउंड में 7435, निर्मला गहतोड़ी को 312, सपा प्रत्याशी को 73 और निर्दलीय प्रत्याशी को 74 वोट पड़े हैं। दो राउंड के रुझान सामने आ चुके हैं।