जिंदगी से खिलवाड़ … अत्यधिक ओवरलोडिंग से हुआ अल्मोड़ा बस हादसा … 37 सीटर बस में ठूंस दिए 63 लोग

0
67
  • हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है, 24 लोग घायल हुए हैं

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। अल्मोड़ा बस हादसे की मुख्य वजह अत्यधिक ओवरलोडिंग बताई जा रही है। 37 सीटर बस में 63 लोग सवार थे। क्षमता से दोगुनी के करीब सवारियां होने से यह हृदय विदारक हादसा हुआ है। हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है। 24 लोग घायल हुए हैं। 37 सीटर बस में 63 लोग सवार थे।