जी-20 की तीन सफल बैठकों तथा दो गंगा आरती के लिए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री धामी का आभार प्रकट किया कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने

0
82

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने जी-20 की तीन सफल बैठकों तथा दो गंगा आरती के लिए प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रशासन का आभार प्रकट किया।

सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंत्री डॉ अग्रवाल ने मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश को G-20 की तीन बैठकों (एक रामनगर तथा दो ऋषिकेश में) के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

डॉ अग्रवाल ने जी-20 के दौरान परमार्थ निकेतन तथा त्रिवेणी घाट में आयोजित गंगा आरती के लिए भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जी-20 के प्रशासनिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने बहुत कम समय में अथक प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके चलते राज्य में जी-20 की सफल आयोजन का संदेश पूरे देश में गया।