दुःख के क्षण : मुख्यमंत्री धामी ने हादसे वाली जगह का निरीक्षण किया, घायलों के उपचार हेतु दिये निर्देश, मृतकों के परिजनों से भी मिले

0
143

क्रांति मिशन ब्यूरो

पौड़ी/देहरादून।  दुःख के क्षण : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे वाली जगह का निरीक्षण किया, घायलों के उपचार हेतु दिये निर्देश, मृतकों के परिजनों से भी मिले। जिलाधिकारी डा विजय कुमार जोगदंडे को बचाव और राहत कार्य हेतु किया निर्देशित।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और उपस्थित कार्मिकों से दुर्घटना की संपूर्ण जानकारी ली। उन्होंने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते हुए कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है।

घटनास्थल पर स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत, आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

तस्वीरें घटनास्थल के निरीक्षण की