देखें वीडियो … पीएम मोदी के मंत्र … जनसहभागिता से उत्तराखण्ड के वनों को आग की घटनाओं से बचाएगी सरकार

0
139
  • वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया आगजनी की घटनाएं रोकने के लिए क्या उपाय किए हैं
  • पिछले साल आगजनी की घटनाओं में आई 50 प्रतिशत कमी

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जंगलों में आग की घटनाओं में कमी लाने में हमारी कोशिश रंग लाई है। गत वर्षों की तुलना में पिछले साल वनों में आगजनी की घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी आई है। मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस साल जंगलों में आग की घटनाओं में अंकुश लगाने में हम पिछले साल की अपेक्षा और बेहतर सुधार करेंगे।
उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जनसहभागिता से इस काम को और बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम लोग जनसहभागिता से वनों को आग से बचाने के लिए काम कर रहे हैं। आग की घटनाएं कम होंगी तो हमारी वन संपदा को नुकसान नहीं होगा।
जिन ग्राम सभाओं में आग की घटनाएं अधिक होती हैं, उन्हें चिन्हित किया गया है। आग बुझाने में सहयोग करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। राज्य के वनों को आग की घटनाओं से बचाने के लिए क्या कर रही है उत्तराखण्ड सरकार … इस संबंध में क्या कुछ कहा वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सुनें …