देखें वीडियो… बाबा की पंचमुखी डोली पर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा और केदार धाम के भव्य-दिव्य श्रृंगार का करें दर्शन, मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई पुष्प वर्षा

0
129

क्रांति मिशन ब्यूरो

केदारनाथ।  मंगलवार (25 मार्च) को  बाबा केदार के कपाट खुल रहे हैं।  गौरीकुंड से आज प्रातः श्री  केदार धाम के लिए बाबा की  पंचमुखी डोली ने  प्रस्थान किया।

इस अवसर पर बाबा की डोली पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। बाबा केदार धाम का भी भव्य श्रृंगार हुआ। आप भी करिये इस दिव्य और आलोकिक दृश्य का दर्शन।