देहरादून : शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित

0
156

जिला निर्वाचन अधिकारी डा आर राजेश ने नोडल अधिकारियों संग की बैठक
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किये गए सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों से उनके दायित्वों एवं कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी पोलिंग बूथ को निर्देश दिए पोलिंग बूथों पर सभी प्रकार की अवस्थापना सुविधा हो यह पहले से ही सुनिश्चित कर लें तथा जिन बूथों पर अवस्थापना आदि व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है वह समय रहते पूर्ण कर ली जाए ताकि निर्वाचन कार्यों को कुशलता पूर्वक सम्पादित किया जा सके। उन्होंने जनपद के समस्त बूथों पर रैम्प आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें तथा जिन बूथों पर स्थायी रैम्प नहीं है वहां प्राथमिकता के आधार स्थायी रैम्प बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए निर्वाचन की गतिविधियों सम्पादित करने हेतु समय से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के भी निर्देश दिए। साथ ही विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आयोजित की जाने वाली गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सम्पादित की जानी है, जिसके लिए संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम सम्पादित किए जाने हैं। उन्होंने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफल सम्पादन करने हेतु नियुक्त किए गए सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा किसी की कोई शंका हो तो उसका समाधान कर लें ताकि निर्वाचन कार्यों को कुशलता पूर्वक सम्पादित किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम अभिषेक रोहिला, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांशा सिंह सहित निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।