देहरादून : सर्वे चौक पर कई रंगों की लाइट का फव्वारा आकर्षण का केंद्र बना, आवास मंत्री ने किया लोकार्पण

0
113

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  आवास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा प्राधिकरण द्वारा निर्मित एवं संचालित सर्वे चौक रोटरी का लोकार्पण किया। इस रोटरी पर सुंदर बागवानी के साथ ही सुंदर फ़व्वारे का भी संचालन किया जा रहा है। इस कार्य की लागत लगभग 15.94 लाख आई है। यह देहरादून का पहला स्ट्रैट जेट फाउंटेन है । इसकी ऊंचाई 15 फ़ीट है तथा इसमें 7 विभिन्न रंगों की लाइट का प्रयोग किया गया है , जो कि पानी के ऊपर जाने आपना रंग बदलते रहती है।

प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया उद्यान अधिकारी आशा राम जोशी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी स्थल पर उपस्थित थे।