नगर निगम देहरादून द्वारा भवन कर जमा न करने वाले 82 सरकारी भवनों को सूचीबद्ध कर नोटिस भेजा

0
154

देहरादून। नगर निगम देहरादून द्वारा भवन कर जमा न करने वाले 82 सरकारी भवनों को सूचीबद्ध कर नोटिस प्रेषित किया गया है।  वर्तमान में नगर निगम देहरादून सीमान्तर्गत स्थित सम्पत्तियों का भवनकर स्वकर निर्धारण प्रपत्र के माध्यम से जमा कराया जा रहा है किन्तु नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कई सरकारी सम्पत्तियों के स्वकर निर्धारण प्रपत्र वर्तमान तक नगर निगम कार्यालय में जमा नही हुए है। एक ओर जहां आमजनता द्वारा अपना भवनकर जमा कराया जा रहा है वही सरकारी विभागों पर करोडों रूपए के बकाया होने से नगर निगम पर वित्तीय भार बढ रहा है। एक ओर जहां समय समय पर सरकार द्वारा नगर निगम को अपने वित्तीय संसाधनों की वृद्धि हेतु निर्देशित किया जाता है वही दूसरी ओर सरकारी विभागो की सम्पत्तियों का भवनकर जमा करने में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है।
विगत समय में नगर निगम के वार्डो की संख्या 60 से बढकर 100 हो जाने के फलस्वरूप नगर निगम पर सुविधाओं को प्रदत्त किये जाने का दबाव बढा है तथा एक ओर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्थित विद्युत खम्बों से नगर निगम को किसी भी प्रकार का शुल्क प्राप्त नही हो रहा है वही दूसरी ओर उन खम्बों पर जो स्ट्रीट लाइट के बिल का भुगतान का भार नगर निगम पर है।
नगर निगम द्वारा वर्तमान तक कुल 82 ऐसे सरकारी भवनों को चिन्ह्नित किया गया है जिनके द्वारा वर्तमान तक अपने भवनकर सम्बन्धी विवरण नगर निगम कार्यालय में जमा नही कराए गए है।

जिनमें प्रमुख है- कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर, मुख्य महाप्रबन्धक दूर संचार विभाग भारत सरकार का उपक्रम कार्यालय व गेस्ट हाउस, सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग एंड कार्यालय किशनपुर कैनाल रोड, सिडकुल आई0टी0पार्क सहस्धारा रोड, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 आवासीय कालोनी, सब स्टेशन सर्वे एस्टेट राजपुर रोड प्रथम, चीफ कन्जरवेटर फारेस्ट वन विभाग राजपुर रोड, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय राजपुर रोड, कार्यालय मुख्य अभियन्ता स्तर-1/वृतीय कार्यालय यमुना कालोनी, हेड पोस्ट मास्टर, कार्यालय जिला विकास कार्यालय ई0सी0 रोड, पर्यावरण वन एंव जलवायु मंत्रालय सुभाष रोड, कार्यालय भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण, एल0आई0सी0 बिल्डिग कनाड पैलेस, आयकर आयुक्त सुभाष रोड आदि।

भवन कर अनुभाग नगर निगम देहरादून द्वारा ऐसे भवनों को सूचीबद्ध करते हुए नोटिस प्रेषित किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

नगर आयुक्त देहरादून मनुज गोयल जी द्वारा बताया गया की सम्पत्तियों का भवनकर व स्वकर निर्धारण प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है। नए भवनकर दाताओं द्वारा अब अपनी सम्पत्तियों का स्वकर निर्धारण ऑनलाइन भरने के उपरान्त भवनकर का बिल भी प्राप्त किया जा सकता है। सम्पत्ति स्वामियों द्वारा अपने भवनकर के बिल को ऑनलाइन घर बैठकर देखते हुए अपने देयकों का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग तथा क्यू आर कोड से भुगतान किया जा सकता है तथा यदि अन्य कार्य से नगर निगम में पहुचनें पर पी0ओ0एस0 के माध्यम से भी भवनकर का भुगतान किया जा सकेगा, भुगतान की रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी।
सम्पत्ति स्वामी/अध्यासी अपने स्वकर निर्धारण का विवरण तथा भवनकर nagarnigamdehradun.com पर जमा कर सकते हैं ।