नशे के इंजेक्शन और कैप्सूल धड़ाधड बेच रहे बदमाश, पुलिस नहीं पहुंच पा रही असल अपराधियों तक

0
277
  • हल्द्वानी में नशे के 120 इंजेक्शन बरामद, एक गिरफ्तार

क्रांति मिशन ब्यूरो

हल्द्वानी। प्रदेश में नशे के धंधेबाज बेखौफ नशे के इंजेक्शन और कैप्सूल बेच रहे हैं और पुलिस छोटे सप्लाई करने वालों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है । जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश हैं। प्रदेश की राजधानी देहरादून हो या अन्य शहर हर जगह नशे के इंजेक्शन और कैप्सूल बेचने वाले बेखौफ धंधा कर रहे हैं। लेकिन नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई महज सप्लाई मैन तक सीमित है। असल बदमाशों पर कार्रवाई दूर-दूर तक नहीं दिखाई नहीं दे रही है ।

आज हल्द्वानी में पुलिस ने नशे के सप्लाई करने वाले को दबोचा है,  देखना है कि असल बदमाश तक पुलिस पहुंचती है या दूसरे सप्लाई मैन को पकड़ कर खुश होती है । पुलिस टीम ने एक युवक से को गिरफ्तार कर उसके पास से नशे के 120 इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान रामलीला ग्राउंड पुराने मंच के पास मंगलपड़ाव से आसिफ अली निवासी मोहम्मद इंदिरानगर कस्बा रिठोरा, थाना हाफिजगंज, बरेली-उत्तर प्रदेश हाल निवासी मुन्ने  के घर के पास पप्पू का बगीचा इंदिरा नगर मंगलपुरा गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 120 नशे के इंजेक्शन मिले। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया गया कि यह नशे के इंजेक्शन शकील खान निवासी लाल स्कूल के पास गली नंबर 18 बनभूलपुरा नैनीताल के व्यक्ति से खरीद कर लेकर आया था।