पंजाबी बिरादरी वेलफेयर सोसाइटी के लोहड़ी कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रतिभाग, विधायक निधि के तहत 17 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

0
49

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज राजपुर रोड़ स्थित पंजाबी बिरादरी भवन में पंजाबी बिरादरी वेलफेयर सोसाइटी देहरादून द्वारा लोहड़ी उत्सव समारोह एवं नवनिर्मित भवन के लोकर्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपनी विधायक निधि से लगभग 17 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित पंजाबी बिरादरी सोसाइटी के भवन लोकार्पण किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा मुझे खुशी है कि आज यहां पर लोहड़ी पर्व के साथ-साथ मेरी विधायक निधि से लगभग 17 लाख की लागत से पंजाबी बिरादरी सोसाइटी के भवन का निर्माण किया गया है। जिसके लिए मंत्री गणेश जोशी ने सोसाइटी सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नई फसल के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाला यह पर्व किसानों के लिए उल्लास का अवसर होता है। यह पर्व सभी में नई ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा पंजाबी समाज को लोहड़ी पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व हमें समाज के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर उन्होंने सभी के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की। मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के सभी नागरिकों को लोहड़ी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पंजाबी बिरादरी वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष हरीश जौहर, सचिव उपासना वर्मा सहित सभी पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।