पीएम के मन की बात कार्यक्रम से मिलती है बड़ी सीख : मधु भट्ट

0
127

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 102वां एपिसोड मन की बात की सहसंयोजक मधु भट्ट और बूथ की समस्त कार्यकरिणी के द्वारा बूथ संख्या 124 मदन नेगी के आवास पर सुनी। मन की बात की सहसंयोजक मधु भट्ट ने कहा पीएम के द्वारा बताई बातों से समाजसेवा के कार्यों में बड़ा लाभ होता है।