पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने संदीप कार्की के परिजनों को ढांढस बधाया

0
143

क्रांति मिशन ब्यूरो

किच्छा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज संदीप कार्की के आवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बढ़ाया। दोषियों की जल्द गिरफ्तारी एवं सख्त कार्यवाही करने के लिए आज फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता की ! शोकाकुल परिवार को आश्वस्त किया कि दुःख की इस घड़ी में पूरा समाज परिवार के साथ खड़ा है किसी भी हाल में दोषी बचेंगे नहीं!

पंतनगर एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर शांतिपुरी निवासी संदीप कार्की मर्डर के आरोपियों को जल्दी गिरफ्तारी हो तब तक संदीप के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय ! मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टी सी मंजुनाथ को कड़ी कार्यवाही करने को निर्देशित किया !

इस दौरान दिग्विजय सिंह खाती, टीकम सिंह कोरंगा, कुशल सिंह कोरंगा, तारा कोरंगा, नीरज टाकुली, प्रधान घनान्द तिवारी, कमल ठठोला, सुभाष जोशी, शेखर कोरंगा, हेमू विष्ट, नारायण विष्ट मौजूद थे !