पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने किया गढ़वाली राम भजन का शुभारम्भ

0
85

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड का भी माहौल राममय हो रखा है। आज पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने डिफेन्स कॉलोनी आवास पर उत्तराखंड की लोक गायिका पूनम सती द्वारा श्री राम लला के स्वागत में गाये गढ़वाली गीत का विमोचन किया।

पूर्व सीएम ने कहा की आजादी के बाद देश में यह दूसरा ऐसा अवसर है जब पूरा देश खासा उत्साहित है जश्न मना रहा है। उन्होंने पूनम जी को इस सुन्दर से राम भजन के लिए बधाइयाँ भी दीं। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूरा देश जहाँ एक ओर राम मय हो रखा है वहीं विपक्ष के अंदर इस बात की बौखलाहट देखे जा सकती है।