पौड़ी हादसा अपडेट : मुख्यमंत्री धामी ने बचाव एवं राहत कार्यों की कमान संभालते हुये पौड़ी, अल्मोडा और नैनीताल डीएम को फोन कर हर स्थिति के लिए हर पल तैयार रहने के दिये निर्देश

0
150

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। जनपद पौड़ी में हुए बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बचाव एवं राहत कार्यों की कमान संभालते हुये पौड़ी,  अल्मोडा और नैनीताल जिलों के जिलाधिकारियों को फोन कर हर स्थिति के लिए हर पल तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद समस्त तैयारियों को पर्यवेक्षण कर रहे हैं। सल्ट से एसडीएम और ऐंबुलेंस,लाईट, बचाव उपकरण,,रामनगर से दो ऐंबुलेंस, हल्द्वानी से एक एम्बुलेंस और राहत और बचाव कार्य से सम्बंधित राहत सामग्री मौक़े पर भेजी जा रही है।राम नगर और हल्द्वानी के अस्पताल में तैयारियाँ कर ली गई हैं। डीएम नैनीताल और अल्मोङा खुद व्यवस्था में लगे हैं।

सतपुली, कोटद्वार, श्रीनगर, रुद्रपुर, खैरना, नैनीताल, सरियापानी,अल्मोड़ा कोटद्वार की sdrf टीम रवाना।कोटद्वार और सतपुली की sdrf की टीम मौक़े पर पहुंच गई है।