प्रेरणादायक कार्य : रक्तदान एक प्रेरणा फाउंडेशन ट्रस्ट के शिविर में 120 लोगों ने रक्तदान कर जीवनदान देने का संदेश दिया

0
169
  • लोकप्रिय क्षेत्रीय पार्षद सतीश कश्यप ने भी किया रक्तदान

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  स्वर्गापुरी मंदिर (न्यू सब्जी मंडी, निरंजनपुर देहरादून) के परिसर में रक्तदान एक प्रेरणा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सातवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 120 लोगो ने रक्तदान कर जीवनदान देने का संदेश दिया।

रक्तदान शिविर का उदघाटन लोकप्रिय क्षेत्रीय पार्षद सतीश कश्यप व सुशांत जी महाराज द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में संस्था के अध्यक्ष राजीव थापा व उनकी पूरी टीम विमल ध्यानी, गुरप्रीत, विशाल नेगी, प्रेरणा मेहरा, वंश सेठी, आदी ताल, आशु, काजल सहित एचडीएफसी बैंक की टीम द्वारा पूरे सहयोग से 120 यूनिट रक्त एकत्र करके श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के रक्तकोष को दिया गया।