बच्चों के दिल में बसा सीएम धामी का यह अफसर : मासूमों के लिए ‘चाचा नेहरू’ जैसे हैं आईएएस बंशीधर तिवारी

0
177
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून।  बच्चों के दिल में बसा सीएम धामी का यह अफसर … मासूमों के लिए ‘चाचा नेहरू’ जैसे हैं आईएएस बंशीधर तिवारी। दी हां!  … शनिवार दोपहर बनियावाला स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास की 107 छोटी छोटी बच्चियों के लिए आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी मिठाई, चॉकलेट, फुलझड़ी इत्यादि उपहार ले गए । यह सब देख बच्चियों के  चेहरे  खिल उठे। बंशीधर तिवारी के इस अंदाज की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
देखें तस्वीरें…