बजट प्रतिक्रिया : सरकार के मंत्री और भाजपा के दिग्गज बोले… शानदार बजट है धामी सरकार का

0
126

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  बजट प्रतिक्रिया : सरकार के मंत्री और भाजपा के दिग्गज बोले… शानदार बजट है धामी सरकार का।

मंत्री गणेश जोशी ने बजट को बताया ऐतिहासिक कहा अमृत काल का यह पहला बजट प्रदेश को सशक्त उत्तराखंड बनाने में निभाएगा अहम भूमिका

भराड़ीसैंण। भराड़ीसैंण विधानसभा में आज धामी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया गया। इस वर्ष के लिए 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया, जिसमें रोजगार, पर्यटन, निवेश सहित सभी वर्गो का विशेष ध्यान दिया गया है। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बजट बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अमृत काल का यह प्रथम बजट केन्द्र सरकार की प्रेरणा से हमने केन्द्रीय बजट में निर्दिष्ट “सप्तर्षि” से स्वयं को सम्बद्ध किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आजादी के 100 वी वर्षगांठ में राष्ट्र को अग्रणी राष्ट्र के रूप में प्रतिस्थापित करने की यात्रा में यह बजट हमारी भूमिका का निर्धारक है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म को आत्मसात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों के भारत को बनाने के लिए एक अग्रणी राज्य के रूप में अपनी सक्रिय सहभागिता के लिए तैयार हैं।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा उत्तराखण्ड को “सशक्त उत्तराखण्ड” बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को इस अभूतपूर्ण परिवेश से शक्ति मिलती है यात्रा प्रारम्भ हो चुकी है, हम विकास के चक्र को गति प्रदान कर रहे हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा गत वर्ष के सपेक्ष इस वर्ष 18.05 प्रतिशत की बजट में वृद्धि की गई है। मंत्री गणेश जोशी ने कह केन्द्र सरकार की प्रेरणा से हमने केन्द्रीय बजट में निर्दिष्ट “सप्तर्षि” से स्वयं को सम्बद्ध किया है तथा समावेशी विकास, आखिरी व्यक्ति तक पहुंच और वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे का विकास, निवेश क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति एवं वित्तीय क्षेत्र को वक्त का तकाजा मानते हुए तद्नरूप आवश्यक नीतिगत परिवर्तन व बजटीय प्रावधान करने को प्राथमिकता दी है।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा बजट में इस वर्ष उद्यान विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 815.66 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राजकीय नियुक्तियों हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। जिस हेतु राज्य लोक सेवा आयोग के अन्तर्गत रू0 133.53 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उद्योग विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 461.31 करोड़ का प्रावधान किया गया है।पॉलीहाउस हेतु रू0 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मिशन एप्पल योजना के अन्तर्गत रू0 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है। कृषि विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 1294.15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मिलेट मिशन हेतु रू0 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। स्थानीय फसलों में प्रोत्साहन हेतु रू0 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रदेश का यह सौभाग्य है कि पूर्व सैनिकों के रूप में हमारे पास आपार प्रशिक्षित एवं अनुशासित मानवपूंजी उपलब्ध है। राज्य के विकास के लिये पूर्व सैनिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों का कल्याण करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार प्रयास कर रही है। मंत्री जोशी ने कहा शौर्य स्थल हेतु रू. बीस करोड़ (रू. 20.00 करोड़), सैनिक विश्राम गृहों का निर्माण हेतु रू. दो करोड़ (रू. 2.00 करोड़). खटीमा में सी. एस. डी. की स्थापना हेतु रू. एक करोड़ (रू. 1.00 करोड़). शहीद द्वार / स्मारकों का निर्माण हेतु रू. एक करोड़ (रू. 100 करोड़) उत्तराखण्ड के निवासी द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित विधवाओं के पेन्शन हेतु लगभग रु सात करोड़ अड़तीस लाख (रू. 7.38 करोड़) इसी प्रकार सैनिक विश्राम गृहों की साज-सज्जा हेतु रू. पचास लाख (रू. 50.00 लाख), एवं वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों एवं उनकी वीरंगनाओं हेतु निःशुल्क यात्रा की सुविधा हेतु नई मांग के रूप में रू. दस लाख (रू. 10.00 लाख) का प्रावधान किया गया है। मंत्री जोशी ने कहा बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह समावेशी बजट सशक्त उत्तराखंड 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा मे अहम भूमिका निभाएगा।

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा – हर वर्ग के उत्थान का प्रयास किया गया है

परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने आज भराड़ीसैण (गैरसैंण) में प्रस्तुत बजट के विषय में कहा- आज विधानसभा सत्र के दौरान ₹77407.08 करोड़ का बजट पेश किया गया। “यह बजट संकल्प है “नए उत्तराखण्ड का” और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का जो मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास उसको साकार करने वाला बजट है। इसमें हर वर्ग के उत्थान का प्रयास किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा ने दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों समेत प्रदेश के सभी वर्गों की अभिलाषाओं को पूरा करने वाला बजट बताया

देहरादून।  पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विजय बहुगुणा ने प्रदेश सरकार के बजट को दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों समेत प्रदेश के सभी वर्गों की अभिलाषाओं को पूरा करने वाला बताया है। उन्होंने कहा हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जिसका प्रमाण है बजट का आकार, जो राज्य बनने के समय मात्र 4000 करोड़ था और आज 77000 करो तक पहुंच गया है। ये बजट है चुनाव में उत्तराखंड की महान जनता से किये पार्टी के वादों को पूरा करने का दस्तावेज है । यह एक संकल्प है कि हम आगे भी अपने सभी वादों को पूरा करेंगे । मोदी जी के सपनों को पूरा करने की तरफ एक कदम है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा । इस बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान है लिहाज़ा बधाई के पात्र हैं वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री जिन्होंने इस तरह का सकारात्मक बजट प्रस्तुत किया है।

लोककल्याणकारी एवं 2025 के उत्तराखंड का रोड मैप दर्शाने वाला है बजट : बंसल

देहरादून। राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नरेश बंसल ने धामी सरकार के बजट को लोक कल्याणकारी एवं 2025 के उत्तराखंड का रोड मैप दर्शाने वाला बताया । उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश के वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक शानदार जानदार बजट प्रस्तुत किया है । 77 हजार करोड़ का यह बजट विकासमार्ग पर आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड का प्रतीक है। इस बजट में गांव गरीब किसान महिलाएं नौजवान सबका समावेश है
। जहां इसमें जोशीमठ की आपदा के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान है वह पॉलीहाउसेस और पर्वतीय क्षेत्र के किसानों के लिए ₹200 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है । यह बजट जनता को राहत देने वाला और मुख्यमंत्री धामी के कथनानुसार 2025 में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्य में लाकर खड़ा करने का रोड मैप भी इस बजट में दिखाई देता है । यह बजट कल्याणकारी, जनता की सुविधा का ध्यान और सभी के सपनों को साकार करने वाला बताया है । उन्होंने बजट के लिए मुख्यमंत्री धामी एवं वित्त मंत्री अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई दी है।

सर्वसमावेशी, पार्टी संकल्प पत्र के अनुरूप एवं 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की झलकी दिखाने वाला है बजट : जोशी

देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बजट को सर्वसमावेशी, पार्टी संकल्प पत्र के अनुरूप एवं 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की झलकी दिखाने वाला बताया है । उन्होंने कहा, आज जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह एक अच्छा समावेशी बजट है, वर्ष 2022 के चुनाव में जब हम लोग गए थे तो जो संकल्प पत्र हमारा था उसी संकल्प पत्र की अवधारणा पर आज के बजट में नज़र आती है । इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानो, गांव, झुग्गी झोपड़ी सबका एक ख्याल किया गया है । जहां एक ओर उत्तराखंड का निरंतर विकास हो उसके लिए स्तर सारे प्रावधान किए गए हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्रों का पलायन कैसे कैसे कम हो उसका पूरा पूरा ध्यान रखा गया है । उत्तराखंड की बेरोजगारी कैसे कम हो क्योंकि आज भी जब हमारी बेरोजगारी दर के में बात करते हैं तो उत्तराखंड की बेरोजगारी दर 2.2% है । इसे बजट के क्रियान्वयन से समाप्त किया जाएगा । आज के बजट प्रस्तुत किया इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है खेती किसानी का भी ध्यान रखा गया, गन्ना किसानों का भी ध्यान रखा गया है । इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बिजली, पानी, स्वास्थ्य सभी कार्य क्षेत्रों को ध्यान रखा गया है। तो कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह बजट उत्तराखंड का सर्वोत्तम बजट है और इस बजट में 2025 के रजत जयंती वर्ष की झलकियां दिखाई देती है ।

रोजगार को बढ़ावा और पलायन रोकने वाला बजट है : चुफाल

देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीडीहाट विधायक श्री बिशन सिंह चुंफाल ने सरकार के बजट को रोजगार को बढ़ावा और पलायन रोकने वाला बताया है । शानदार बजट के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने प्रतिक्रिया दी, इसमें स्वालंभन की भावना के साथ युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार प्रदान करने की दिशा में जोर दिया गया है, इसके अतिरिक्त पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मिलेट एवं पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया । उन्होंने सरकार की कोशिशों को प्रदेश की आर्थिकी को बेहतर करने वाला और पलायन की समस्या से निजात दिलाने वाला बताया ।

प्रदेश के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है बजट : रेखा आर्या

गैरसैण(चमोली)। आज ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में राज्य का बजट पेश किया गया। गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा भवन में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए कुल 77,407 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा के पटल पर रखा।कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है।खासकर कि किसान, महिलाओ, युवाओ के लिए यह बजट लाभदायक सिद्ध होगा।कहीं ना कहीं आज के बजट में राज्य के सभी क्षेत्रों के लिए सरकार ने प्रावधान किया हुआ है। कहा कि यह बजट सशक्त उत्तराखण्ड का विकासोन्मुखी बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आज प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जनआकांक्षाओं को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 2023-24 के लिए सर्वस्पर्शी बजट पेश किया गया है।  कहा कि यह बजट उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा।