बडी खबर : हरदा ने पहनाया हरक सिंह रावत को कांग्रेसी ‘पटका’, गणेश ने दोनों हाथों से दिया पूर्ण समर्थन, प्रीतम ने स्माइल से किया वेलकम

0
309

आखिरकार उत्तराखंड कांग्रेस के हुए डा हरक सिंह रावत, बहु अनुकृति ने भी थामा हाथ

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  बडी खबर… पूर्व मुख्यमंत्री हरीश चंद्र सिंह रावत ‘हरदा’ ने पहनाया हरक सिंह रावत को कांग्रेसी ‘पटका’, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  गणेश गोदियाल ने दोनों हाथों से दिया पूर्ण समर्थन, नेता प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह ने ‘स्माइल’ से किया वेलकम।

आखिरकार कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत। कांग्रेस के वॉर रूम में पिछले 5 दिनों से कांग्रेस ने इंतजार करवा कर आज हरक सिंह की कराई जॉइनिंग। बहु अनुकृति गोसाई भी हरक सिंह के साथ कांग्रेस में शामिल। अब माना जा रहा है हरक सिंह रावत की जगह उनकी बहू को दिया जाएगा टिकट। लैंसडाउन से दिया जाएगा अनुकृति गोसाई को टिकट। हरीश रावत पिछले कई दिनों से बने थे हरक के आगे बैरियर। हरक ने माफी मांगी फिर हुई कांग्रेस में ज्वाइनिंग।