दुस्साहस : जिलाधिकारी देहरादून के नाम से watsaap पर भेज रहा सन्देश, डीएम ने लोगों से की यह अपील …

0
171

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार की फोटो लगाकर उनके नाम से किसी सिरफिरे  व्यक्ति द्वारा watsaap पर सन्देश भेजे जा रहे हैं। जिसकी जानकारी उपजिलाधिकारी विकासनगर एवं तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी को दी गई है।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि कोई व्यक्ति जिलाधिकारी (उनकी) की watsapp पर फोटो लगाकर वार्तालाप करता है तो तत्काल थाने अथवा साइबर सेल के नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।