भगवान श्री परशुराम प्रकटोत्सव समारोह तीन चरणों में मनेगा

0
294

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  वैदिक ब्राह्मण सभा, पंजी. के संयोजक ई. ओ पी वशिष्ठ ने बताया कि उत्तराखंड की सबसे प्राचीन संस्था वैदिक ब्राह्मण सभा, पंजी. विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री परशुराम प्रक्तोत्सव महोत्सव तीन चरणों में मनाएगी। प्रथम चरण 03 मई अक्षया त्रितया को प्रात 10 से 12 बजे प्रकाश नगर, निकट ईदगाह इस्तिथ भगवान परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम जी की मूर्ति का अभिषेक, वैदिक मंत्रों के साथ पूजन, हवन यज्ञ व श्रृंगार आरती होगी।

द्वितीय चरण के अंतर्गत दिनांक 05 मई को परशुराम मंदिर से अपरांह 04 बजे नगर शोभा यात्रा निकलेगी, जो मंदिर से प्रारंभ होकर चकरोता रोड, बिन्दाल पुल, तिलक रोड, खुडबड़ा,रामलीला बाजार, हनुमान चौक, पीपल मंडी, धामा वाला, पलटन बाजार, घंटाघर होती हुई वापिस परशुराम मंदिर पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि तृतीय चरण में 8 मई को प्रात 10 बजे वेद पाठ, साढ़े ग्यारह बजे स्मारिका संत परिचय विशेषांक का विमोचन, तत्पश्चात मेयर सुनील उनियाल गामा के सौजन्य से समष्टि भंडारे का आयोजन होगा।

वशिष्ठ जी ने बताया कि शोभायात्रा को मुख्यातिथि महंत किशन गिरी जी महाराज, कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामा, आर एस एस के विभाग कार्यवाह अनिल नंदा जी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लालचंद शर्मा जी शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।