भाजपा के शासन में देश ने सुशासन का स्वर्णिम युग देखा है : त्रिवेन्द्र

0
52
  • कांग्रेस ने देश को भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद के अलावा कुछ नहीं दिया : त्रिवेन्द्र

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। केदारनाथ उपचुनाव के दृष्टिगत आज सांसद हरिद्वार और पूर्व सीएम, उत्तराखंड ने बावई और और स्वांरी ग्वांस गावों में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभायें की। नुक्कड़ सभाओं में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद हरिद्वार ने वहाँ मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में किए जा रहे सौंदर्यकरण कार्य से लेकर ऑलवेदर रोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन कार्य, आयुष्मान योजना से हर गरीब को मुफ्त उपचार, गरीबों को मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस कनेक्शन आदि अनेकों योजनाएं जिनके चलते अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक हमारी सरकार ने विकास को पहुंचाया है, उन्हें मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विगत 10 वर्षों में गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किए, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में विकास और विरासत दोनों को समान महत्व दिया गया है। वहीं दूसरी और कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों, दलितों और महिलाओं का अपमान किया है, और युवाओं से उनका हक छिना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद के अलावा कुछ नहीं दिया, जबकि भाजपा के शासन में देश ने सुशासन का स्वर्णिम युग देखा है।

सांसद त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमने प्रदेश में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को एक कदम आगे बढ़ाते हुए संपूर्ण प्रदेश वासियों के लिए अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की शुरुआत की और मुझे ख़ुशी है की आज लगभग 13 लाख से अधिक लोग इससे मुफ्त उपचार ले चुके हैं, हम प्रदेश में घस्यारी कल्याण योजनाएँ लाए ताकि पहाड़ की हमारी माताओं बहनों को किसी भी गंभीर चोट का सामना न करना पड़े, हमें उन्हें गंभीर चोटों से हमें बचाना था इसके अलावा उनकी समय की बचत को देखना जिससे वे अपना अन्य समय अपने परिवार, अपने बच्चों को शिक्षा पर भी लगाएं। हम महिलाओं के लिए पति की पैतृक सम्पति में बराबरी का अधिकार लेकर आए ताकि वे मजबूत हो सकें और किसी के आगे हाथ ना फैला सके। हमने महिला सशक्तिकरण को केवल नारे तक ही सिमित नहीं रखा बल्कि उसके लिए कार्य किए, हमने राज्य में स्वरोजगार के लिए होम स्टे योजना की शुरुआत की और आज यह पहाड़ों के लोगों की आर्थिकी को मजबूत कर रहा है, ऐसा ही सौर स्वरोजगार योजना,देवभोग प्रसाद योजना, ग्रोथ सेंटर की शुरुआत जैसे तमाम कार्य जिनसे हमारी माताएं बहने और हमारे युवाओं के हाथों को कार्य मिला आज हमारी उत्तराखंड सरकार इन्हें आगे बड़ा रही है। आज डबल इंजन सरकार के चलते उत्तराखंड में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सांसद त्रिवेन्द्र ने सभी लोगों से आगामी 20 नवम्बर को केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में वोट की अपील की और कहा की विकास और सुशासन को और आगे बढ़ाने के लिए हमें काबिल व्यक्ति को चुनकर भेजना है। हमें अपने वोट का सही इस्तेमाल करना है।

इस अवसर पर… मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट श्री जयवर्धन कांडपाल , भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रम कंडारी , भाजपा जिला मंत्री गंभीर सिंह बिष्ट, भाजपा वरिष्ठ नेता पंकज भट्ट , मंडल महामंत्री अर्जुन सिंह नेगी व विक्रम पैलडा , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अमित प्रदाली मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा करासी, प्रवासी दरमियान सिंह जखवाल जी, रामेश्वर सेमवाल मंडल मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार, मंडल महिला मोर्चा उपाध्यक्ष राखी गुसाई, बवाई प्रधान देवेश्वरी राणा, मगन नेगी दीपक नेगी, वीरेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।