भीमताल विधायक कैड़ा ने इस तरह किया सीएम धामी और भाजपा प्रदेश प्रभारी गौतम का वेलकम

0
231

क्रांति मिशन ब्यूरो

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। विधायक कैड़ा ने बताया कि प्रतीक चिन्ह  हाथ से निर्मित है साथ ही कुमाऊंनी संस्कृति का प्रतीक है ।  कैड़ा ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने से पूर्व मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर लगी प्रदर्शनी को देखा।

विधायक कैड़ा ने कहा हल्द्वानी में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, मंत्रिमंडल, सांसदों के मार्गदर्शन पर भविष्य की कार्यमंत्रणा में भाग लिया।