मां बगलामुखी से उत्तराखंडवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की विधानसभा अध्यक्ष ने

0
152

क्रांति मिशन ब्यूरो

कांगड़ा(हिमाचल प्रदेश) | उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज धर्मशाला(हिमाचल प्रदेश) के प्रवासीय दौरे के दौरान कांगड़ा में स्थित विश्व विख्यात सिद्ध पीठ बगलामुखी में परिवार सहित माथा टेका| इस दौरान उनके पति व भारत सरकार में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी मौजूद थे| विधानसभा अध्यक्ष ने परिजनों सहित बगलामुखी मंदिर में हवन यज्ञ कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की|
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष तीन दिवसीय महिला विधायक सम्मेलन में भाग लेने धर्मशाला में पहुंची हैं| जहां आज विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पति व पुत्र गुरांग एवं पुत्री देवयानी सहित बगलामुखी देवी की विधिवत पूजा अर्चना की| विधानसभा अध्यक्ष ने पूजा-अर्चना करने के बाद कहा कि मां बगलामुखी माता के दर्शन मात्र से ही साधक को अपने जीवन में विद्या, लक्ष्मी, यश, कीर्ति, आदि सुख की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास एवं समाज की सेवा में वह निरंतर प्रयासरत रहे जिसके लिए शक्ति प्रदान करने हेतु मां बगलामुखी से कामना की है|
इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष ने धर्मशाला के मैक्लॉडगंज में स्थित बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के नामग्याल मठ के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की|