मार्गदर्शन और उत्साहबर्धक रहा मोदी का उत्तराखंड दौरा: भट्ट

0
114

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेन्द्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ये दौरा हमेशा की तरह इस बार भी देवभूमिवासियों का मार्गदर्शन व उत्साह बढ़ाने वाला रहा । चाहे श्री बद्री-केदार पुनिर्माण हो चाहे रेल, सड़क व आज रोपवे का शिलान्यास हो, सब कुछ उनके द्वारा धार्मिक आस्था व विरासत के स्थलों को पुनः भव्यता व दिव्यता दिलाने के दैवीय प्रयास हैं, जिसका सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड को मिला है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि बाबा केदार के आदेश व मोदी जी के निर्देश अनुरुप ही हम सब मिलकर देवभूमि को 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे ।

भट्ट ने कहा कि बाबा केदार के द्वार, सीमांत गांव माणा व श्री हेमकुंड साहिब के सफर को आसान बनाने वाले रोपवे का शिलान्यास कर मोदी जी ने प्रदेश में तीर्थाटन व स्थानीय रोजगार की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव का मार्ग प्रसस्त किया है । इसके अतिरिक्त रेल सड़क व हवाई मार्ग के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाले ऐसे काम न केवल यहां तीर्थयात्रियों के सफर को आसान करेगी साथ राज्यवासियों की दिनचर्या की कठिनाइयों को भी दूर करेगी । उन्होंने कहा, हमे गर्व है कि विगत 8 वर्षों से प्रधानमंत्री जी देश की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान से जुड़े स्थलों के पुनिर्माण व उनकी भव्यता में वृद्धि के जिस दैवीय अभियान में जुटे हैं उसका सबसे अधिक लाभ उत्तराखंड को मिल रहा है । ऐसे में हम सबका दायित्व है कि बाबा केदार के आदेश पर मोदी जी द्वारा हमे उत्तराखंड का दशक लाने के लक्ष्य को प्राणप्रण से पूरा करना ।