मुख्यमंत्री के नाम गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, मुकदमा दर्ज

0
341

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  सोशल मीडिया पर इन दिनों गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखा गया एक फर्जी पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा से जुड़े विवाद के बाद देहरादून में रह रहे उनके परिजनों में अजय गुप्ता को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने की बात कही गई है। जिसका पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल पत्र का अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद राधा रतूड़ी ने बयान जारी कर कहा की गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं लिखी है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी ने बताया कि सोशल मीडिया में चल रहे इस फेक लैटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। पीआईबी की फेक्टचैक द्वारा भी इस पत्र को फेक पाया गया है।

वायरल हो रहे इस पत्र पर पीआईबी ने भी फैक्ट चेक कर से फर्जी करार दिया है। जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस महकमे ने मुकदमा दर्ज कर दिया है  और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। इस पूरे मामले पर पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार ने कहा कि एक से एक पत्र वायरल हो रहा है जिसको लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है और एसटीएफ द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

साइबर अपराधियों पर एसटीएफ ऐसे कर रहा कार्रवाई 

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगने वालो पर सख्त कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए जिस पर थाना साइबर पुलिस उत्तराखंड द्वारा भरतपुर राजस्थान में दबिश दी गईं | यह दो दिवस मैं साइबर थाने द्वारा दो अलग राज्यों मे दो अलग अभियोगो मे दो गिरोह पर प्रभावी करवाई की गयी है | जिसमे STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड द्वारा OLX पर भारतीय सेना का बताते हुये सेना के व्यक्तियो का पहचान पत्र व फोटो भेजकर OLX पर मकान किराये पर लेने के नाम पर वादी मुकदमा से हुयी 12 लाख 46 हजार की धोखाधड़ी से सम्बन्धित अभियुक्त शरीफ से फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए जा गये 03 एटीएम कार्ड 02 मोबाइल व 07 सिम कार्ड के साथ 1 लाख 48 हजार रुपये नकद धनराशि बरामद कर डींग भरतपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार ।
गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम पुनः मेवात साइबर गढ़ मे गिरफ्तारी हेतु भेजी जायेगी |

वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा OLX पर जानकारी प्रप्त कर स्वंय को सीआईएसएफ में बताकर मकान को किराये पर लेने व पैसे ऑनलाईन भेजने की बात कहकर सेना के कार्यालय से किसी अन्य व्यक्ति से कॉल करवाकर स्वंय को सेना कार्यालय का बताते माध्यम से सम्पर्क कर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।

इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें शिकायतकर्ता लवीना कुकरेजा पत्नि स्व हरगोपाल कुकरेजा निवासी 207/02 त्रीलोक कालोनी बल्लूपुर रोड तृतीय जनपद देहरादून के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को सीआईएसएफ में बताकर मकान को किराये पर लेने व पैसे ऑनलाईन भेजने की बात कहकर अन्य व्यक्ति से कॉल आने पर शिकायतकर्ता को कॉल करवाकर स्वंय को सेना कार्यालय से बताते हुए शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर पैसे भेजने के नाम पर विभिन्न खातों से अलग-अलग किश्तों में कुल 12,46,000/- (बारह लाख छियालिस हजार ) रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 07/22 धारा 420/120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक विकास भारद्वाज के सुपुर्द की गयी।
अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आये अभियुक्तो द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को सीआईएसएफ में बताकर मकान को किराये पर लेने व पैसे ऑनलाईन भेजने की बात कहकर अन्य व्यक्ति से कॉल आने पर शिकायतकर्ता को कॉल करवाकर स्वंय को सेना कार्यालय का बताते हुये वादी मुकदमा से धोखाधडी की गयी । मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से अभियुक्तगणों का राजस्थान से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को राजस्थान व अन्य सम्भावित राज्यो में रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि की खातो के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में 01 अभियुक्त मौहम्मद शरीफ पुत्र स्व0 महबूब निवासी ग्राम कल्याण पुर थाना खो जिला भरतपुर राजस्थान को जनपद डिंग राजस्थान से गिरफ्तार करते हुये घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन मय धनराशि व अन्य सामान को बरामद किया गया।

अपराध का तरीकाः-

अभियुक्त द्वारा OLX पर जानकारी प्रप्त कर स्वंय को सीआईएसएफ में बताकर मकान को किराये पर लेने व पैसे ऑनलाईन भेजने की बात कहकर सेना के कार्यालय से किसी अन्य व्यक्ति से कॉल करवाकर स्वंय को सेना कार्यालय का बताते हुये आम जनता से धोखा कर धोखाधडी से ऑनलाईन ठगी करना।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मौहम्मद शरीफ निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना खो जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 22 वर्ष

बरामदगी-
1- मोबाइल फोन- 02
2- धनराशि- 01 लाख 48 हजार रुपये
3- ए0टी0एम0 कार्ड- 03
4- सिम-07

पुलिस टीम-
1- निरीक्षक विकास भारद्वाज
2- उ0नि0 कुलदीप टम्टा
3- हे0का0प्रो0 रकम सिंह
4- का0 सोहन बडोनी
5- का0 मनोज बेनीवाल
6- एसटीएफ उत्तराखण्ड

प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी प्रकार के ऑनलाईन टिकट को बुक कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें । इसके अतिरिक्त गिरफ्तारी के साथ-साथ साईबर पुलिस द्वारा जन जागरुकता हेतु अभियान के अन्तर्गत हैलीसेवा वीडियो साइबर पेज पर प्रेषित किया गया है। जिसको वर्तमान समय तक 40,000/- लोगो द्वारा देख कर 216 लोगों द्वारा शेयर किया गया है।