देखें तस्वीरें … मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार की पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की, महादेव से राष्ट्र की उन्नति हेतु कामना की

0
77

क्रांति मिशन ब्यूरो

केदारनाथ। 

जय केदार उदार शंकर, मन भयंकर दुख हरम् ! 
गौरी गणपति स्कंद नंदी, श्री केदार नमाम्यहम् !! 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रातः काल केदारपुरी पहुंचे और श्री केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बाबा केदार की पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की। मुख्यमंत्री ने कहा देवाधिदेव महादेव की सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राष्ट्र की उन्नति हेतु कामना की।

मुख्यमंत्री ने  केदारनाथ धाम परिसर में आयोजित लोक नृत्य का अवलोकन किया। श्री केदारपुरी में विभिन्न राज्यों से आए हुए श्रद्धालुओं से संवाद कर उनके यात्रा अनुभव की जानकारी ली। साथ ही विशाल भंडारे की व्यवस्था में सहयोग करते हुए भक्तजनों को प्रसाद भी वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी भी थीं।