राज्यसभा सांसद प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

0
211

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को विधानसभा में डॉ (श्रीमती) कल्पना सैनी राज्यसभा सांसद प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा उन्हें शुभकामनायें दी। नामांकन से पूर्व डॉ श्रीमती कल्पना सैनी ने मुख्यमंत्री से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में भेंट की।
इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ धन सिंह रावत, श्री सुबोध उनियाल, सांसद रमेश पोखरियाल, सांसद नरेश बंसल, प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम, विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक खजान दास सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे।