राज्य में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं से मुख्यमंत्री धामी चिंतित, कहा -वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के लिए हमारी सरकार हर मोर्चे पर कार्य कर रही है, जंगलों में आग लगाकर नुकसान पहुंचाने वाले अराजक तत्वों को देंगे कठोर सजा

0
41
dhami

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। राज्य में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काफी चिंतित हैं। वनों को बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वनों की बेशकीमती संपदा को बचाने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव समेत शासन के उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ताकीद किया था लेकिन अभी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। इससे मुख्यमंत्री चिंतित हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के लिए हमारी सरकार हर मोर्चे पर कार्य कर रही है। सेना की सहायता लेने के साथ ही अधिकारियों को भी ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के निर्देश दिए हैं। जो भी अराजक तत्व जंगलों में आग लगाकर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई भी हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है।