लाइव तस्वीरें देखें… सीएम धामी का पौड़ी में जबरदस्त स्वागत… जहां- जहां से गुजरे वहां कतारबद्ध खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया

0
237
  • पौड़ी में ‘दिशा- ध्याणी, ब्वै – ब्वारी’ (मातृशक्ति वंदन) कार्यक्रम में आयोजित रोड शो
  • मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी जनता पर बरसाए फूल
  • अपने मोबाइल पर सीएम की तस्वीरें खींचने की लोगों में होड़ लगी हुई थी

क्रांति मिशन ब्यूरो

पौड़ी।  पौड़ी में ‘दिशा- ध्याणी, ब्वै – ब्वारी’ (मातृशक्ति वंदन) कार्यक्रम में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपाइयों और स्थानीय जनता ने  भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की तस्वीर लेने के लिए सड़क किनारे, घरों की छतों में लोग खड़े थे। मुख्यमंत्री जहां – जहां से गुजरे वहां कतारबद्ध खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। अपने मोबाइल पर सीएम की तस्वीरें खींचने की लोगों में होड़ लगी हुई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी जनता पर बरसाए फूल।

रोड शो में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ धन सिंह रावत, विधायक रेनु बिष्ट, राजकुमार पोरी, भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।