लालकुआं विधानसभा सीट : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नामांकन किया, यशपाल आर्य और दुर्गापाल रहे साथ

0
183

क्रांति मिशन ब्यूरो

हल्द्वानी।  कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश चंद्र सिंह रावत ने  लालकुआं विधानसभा सीट से  नामांकन किया। उन्होंने कहा अब वो पिछले चुनावों की हार को देखते हुए गलतियां नहीं करेंगे। हरीश रावत के साथ इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या, हरीश चंद दुर्गापाल आदि  मौजूद रहे।

हरीश रावत 2017 के विधानसभा चुनावों में उधम सिंह नगर जिले की किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे। हरीश रावत का टिकट रामनगर से बदलकर लालकुआं विधानसभा के लिए फाइनल किया गया है। आज नामांकन के बाद हरीश रावत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वो इस चुनाव में कोई गलती नहीं करेंगे।