लोक गायक जोशी ने जी-20 की उत्तराखण्ड में आयोजित बैठकों एवं देश के विभिन्न राज्यों में आहूत बैठकों के सम्बन्ध में की गीत रचना, सीएम ने किया विमोचन

0
115

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। जी-20 में भारत की अध्यक्षता पर एवं जी-20 के उद्देश्य को लेकर उत्तराखण्ड के लोक गायक मधूसूदन जोशी द्वारा जी-20 के उत्तराखण्ड में आयोजित बैठकों एवं देश के विभिन्न राज्यों में आहूत बैठकों के सम्बन्ध गीत रचना की गई है एवं उस पर अपने स्वर भी दिये हैं। इस गीत का विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी द्वारा किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक सोच से बनायी गई कृति एक सराहनीय पहल है। वित्त मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि इससे राज्य को विश्व पटल पर अलग पहचान मिलेगी और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

गीत के लेखक मधुसूदन जोशी ने बताया कि जी-20 की उत्तराखण्ड के रामनगर में एक बैठक सम्पन्न हुई है। इसके अतिरिक्त 02 बैठकें उत्तराखण्ड राज्य में होनी हैं। इसी प्रकार देश के विभिन्न राज्यों में भविष्य में बैठकें होनी प्रस्तावित हैं। इस दृष्टि से यह गीत काफी महत्वपूर्ण है। जिसमें भारत की सोच और जी-20 में होने वाले विषयों को संक्षिप्त रूप से बताने का प्रयास किया गया है। गीत के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेमचन्द अग्रवाल वित्त मंत्री,  भुवन रावत एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।