लोक पर्व इगास (बूढ़ी दिवाली) पर दिल्ली में सांसद बलूनी के घर हुआ शानदार कार्यक्रम, सीएम धामी भी शामिल हुए कार्यक्रम में, कहा – लोकपर्व हमारी समृद्ध लोक संस्कृति और विरासत की पहचान हैं… इनके संवर्धन और संरक्षण की ज़िम्मेदारी हम सभी की है

0
70

क्रांति मिशन ब्यूरो

नई दिल्ली। देवभूमि उत्तराखण्ड के पावन लोक पर्व इगास (बूढ़ी दिवाली) के अवसर पर पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी के नई दिल्ली स्थित आवास पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम हस्तियां कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।‌

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा लोकपर्व हमारी समृद्ध लोक संस्कृति और विरासत की पहचान हैं। इनके संवर्धन और संरक्षण की ज़िम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने इगास (बूढ़ी दिवाली)  की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी ।