वन मंत्री सुबोध उनियाल राजस्थान रवाना, ऊर्जा मंत्रियों के सालाना दो दिवसीय सम्मेलन में उत्तराखण्ड का करेंगे प्रतिनिधित्व

0
220

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों के सालाना दो दिवसीय सम्मेलन दिनांक 14-15 अक्टूबर, 2022 में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रदेश के वन व तकनीकी शिक्षा विभागों के काब़ीना मंत्री सुबोध उनियाल आज उदयपुर, राजस्थान के लिए रवाना हुए। सम्मेलन में
मुख्य रूप से ऊर्जा सेक्टर में सुधार जैसे सम-सामयिक वह प्रासंगिक बिन्दुओं पर विमर्श होगा। शासन में ऊर्जा विभाग के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम भी सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि वन मंत्री सुबोध उनियाल पूर्व में केन्द्रीय मंत्रालय की ओर से आयोजित किए गए राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के इस तरह के सम्मेलन वर्ष, 2019, केवड़िया-गुजरात में राज्य का नेतृत्व कर चुके हैं। सम्मेलन को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह प्रमुख तौर पर सम्बोधित करेंगे।