वाह क्या खूब … कुर्मांचली संस्कृति और संस्कारों ने सभी को कर दिया मंत्रमुग्ध, रंगारंग सजी महफिल

0
284
  • कुर्मांचली तीज-त्योहारों,  खूबसूरत रश्मों, शानदार जायकेदार पकवानों और झमाझम गाने-बजाने का सुंदर मनोरम आयोजन हुआ
  • बिटिया को भेटोली देने का मंचन हो, सातूं-आंठू पर्व पर आयोजित होने वाले गौरा-महेश पूजन हो या हरेला पर्व का आयोजन… इन सबका शानदार प्रदर्शन हुआ

भुवन उपाध्याय

देहरादून।  कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के  तीन दिवसीय मेले के तीसरे व अन्तिम दिन कुर्मांचली तीज-त्योहारों,  खूबसूरत रश्मों, शानदार जायकेदार पकवानों और झमाझम गाने-बजाने का ऐसा सुंदर मनोरम आयोजन हुआ कि समां ही बंध गया। मुख्य द्वार पर कई किस्म का पिसा पहाड़ी नूण (नमक) का स्टॉल सजाये खड़े थे मनमोहन सिंह बटकोरा। ऐंपण के स्टॉल, भीतर घुसते ही कुमाऊंनी पकवान के कई स्टॉल सजे थे। बिटिया को भेटोली देने का मंचन हो, सातूं-आंठू पर्व पर आयोजित होने वाले गौरा-महेश पूजन हो या हरेला पर्व का आयोजन… इन सबका शानदार प्रदर्शन हुआ। झोडा-चांचरी के शानदार व जानदार प्रस्तुतियों से वातावरण रंगारंग हो गया। अतिथियों व उपस्थित सम्मानित जनों ने तालियों से हर प्रस्तुति पर उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास रहे। अध्यक्षता कैंट विधानसभा सीट से विधायक सविता कपूर विधायक ने की। विधायक सविता कपूर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि जोगेंद्र पुन्ड़ीर, सागर गुरुंग, समिधा गुरुंग आदि उपस्थित थे।

गन्ने द्वारा महालक्ष्मी बनाने की प्रतियोगिता में गड़ी शाखा प्रथम,  इन्दिरानगर शाखा द्वितीय,  हाथीबड़कला शाखा तृतीय रही। व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम कांवली शाखा, द्वितीय गड़ी शाखा, तृतीय में नथनपूर शाखा रही। दिया प्रतियोगिता में ज्योति जोशी प्रथम,  दीपा भंडारी द्वितीय, मोहिनी जोशी तृतीय रहीं।

पहाड़ी लूण प्रतियोगिता में मनमोहन सिंह बटकोरा को विशेष पुरुस्कार दिया गया। प्रेमनगर शाखा से लीला पयाल जी द्वारा बहुत ही सुन्दर बच्चों द्वारा अपण पह्चाण वेशभूषा का बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम किया गया। पधान-पधानी प्रतियोगिता में जानकी देवड़ी और लीला पयाल को पधानी, मनमोहन बटकोरा तथा हरि सिंह बिष्ट को पधान का खिताब मिला।

आज के कार्यक्रम में संरक्षक आर.एस. परिहार, कमल रजवार, डीके पांडे, ललित जोशी, बबीता साह लोहनी, उत्तम अधिकारी, गोविंद पांडे, भारती पांडे, विजय बिष्ट , हरीश सनवाल, वंदना बिष्ट, हंसा धामी, मंजू देऊपा आदि थे।