वाह : थॉमस कप में भारत चैम्पियन, 14 बार की चैंपियन रही इंडोनेशिया को 3-0 से रौंदा

0
358

देहरादून। भारतीय बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप 2022 के फाइनल में चैंपियन इंडोनेशिया को लगातार तीसरे मैच में हराकर थॉमस कप भारत के नाम किया है। भारत ने 14 बार की चैंपियन रही इंडोनेशिया को लगातार 3-0 से पराजित किया है।

थॉमस कप के पहले मुकाबले में पुरुष एकल वर्ग में विश्व के नौवे नंबर के शटलर अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका गिनटिंग को हराया।