विधानसभा सचिवालय के शोध एवं संदर्भ अनुभाग में उपसचिव पद पर कार्यरत प्रमोद पांडेय को सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई

0
242

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के शोध एवं संदर्भ अनुभाग में उपसचिव पद पर कार्यरत प्रमोद पांडेय के आज सेवानिवृत्त होने पर विधानसभा परिसर, देहरादून में अधिकारियों एवं कार्मिकों ने विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर उपस्थित उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने प्रमोद पांडेय को सम्मानित कर उन्हें जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

विदाई समारोह के दौरान अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने प्रमोद पांडेय को उपहार व बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी सेवा से सेवामुक्त एक स्वत प्रक्रिया होती है। सभी को एक दिन सेवा मुक्त होना है, लेकिन सेवानिवृत्ति का वह क्षण बेहद सुखद होता है, जब बेदाग सेवानिवृति होने का अवसर प्राप्त हो। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रमोद पांडेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सेवानिवृत्त के अंतिम दिन तक भी अपने कार्यों को सरलता व सहजता के साथ ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया| इस मौके पर अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने संबोधन के दौरान उनके स्वस्थ्य मंगल जीवन की कामना की। इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम पंत, उप सचिव नरेंद्र रावत सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे|